Delhi Pollution: दिल्ली में आज से खुले स्कूल, प्रदूषण को देखते हुए 9 से 18 नवंबर तक बंद थे स्कूल
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
20 Nov 2023 10:31 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDelhi News: देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार के बाद दिल्ली से सरकार ने आज यानी 20 नवंबर 2023 से सभी स्कूलों खोलने का फैसला लिया था. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 18 नवंबर को इसको लेकर एक आधिकारिक नोटिस जारी कर बताया था कि बाहरी गतिविधियां और सभाएं अगले एक सप्ताह तक आयोजित नहीं की जाएगी. बता दें कि 8 नवंबर को दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में जानलेवा वायु प्रदूषण को देखते हुए 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों के लिए समय से पहले शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी थी. इस मसले पर समीक्षा के बाद स्कूल को आज से खोलने का फैसला लिया गया था. केजरीवाल सरकार के फैसले अनुरूप दिल्ली में आज से स्कूल खुल भी गए हैं.