Delhi Rains: बारिश की वजह से ओवरफ्लो हो रहे नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत | Weather News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में बुधवार शाम भारी बारिश के कारण अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. शहर के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए और गाजीपुर में 22 वर्षीय एक महिला और उसका बच्चा डूब गया. प्रमुख इलाकों में यातायात जाम हो गया और सड़कें नदियों जैसी दिखने लगीं, जिससे लोग जहां-तहां फंस गए. ओल्ड रजिंदर नगर में फिर भारी जलजमाव हुआ है. मूसलाधार बारिश के कारण मौसम विभाग ने राष्ट्रीय बाढ़ दिशानिर्देश बुलेटिन में दिल्ली को ‘चिंता वाले क्षेत्रों’ की सूची में शामिल किया. विभाग ने लोगों को घरों के अंदर ही रहने, खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. दिल्ली में बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड वार्निंग जारी की. लोगों से सलाह दी गई है वो घरों में रहें. घर से दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखें. बिना जरूरत के यात्रा न करने की भी सलाह दी गई है.