Delhi Rains: दिल्ली में भारी बारिश के बाद बिगड़े हालात, सिस्टम की खुल गई पोल | ABP News
इस वक्त देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही है...दिल्ली में भी देर रात से भारी बारिश हो रही है..जिससे हालात बिगड़ गए हैं.. दिल्ली के कई पॉश इलाकों में पानी भर गया है..शांतिपथ, तालकटोरा, मोतीबाग और सरदार पटेल मार्ग में जलभराव है. सड़कें पानी-पानी हो गई हैं..लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है..दिल्ली में मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है..दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से कई रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया है. जिससे आम लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है. रायसेन और फिरोजशाह रोड, दक्षिणी दिल्ली में अरबिंदो रोड से आईआईटी फ्लाईओवर तक, भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास और एम्स, सफदरजंग क्षेत्रों में जलभराव के कारण लोग पानी से होकर गुजरने को मजबूर है. वहीं सरिता विहार के आसपास जलजमाव के कारण भारी ट्रैफिक जाम देखा गया.