Delhi Rao IAS: कोचिंग में मौत का सैलाब, कौन है असली गुनहगाह? Delhi Coaching Flood | UPSC | Breaking| ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या कोई सोच भी सकता है कि पढ़ाई के लिए कोचिंग सेंटर जाने वाले बच्चे वहीं डूबकर मर जाएंगे...और ये घटना भी यहां वहां नहीं बल्कि दिल्ली के सेंट्रल इलाके में..दिल्ली के राजेंद्र नगर में देश भर के बच्चे सिविल सर्विसेज़ की तैयारी के लिए कोचिंग करने आते हैं...यहां पढ़ाई करके कई बच्चे सिविल सर्विसेज़ के इम्तिहान में पास भी होते हैं और बड़े-बड़े अफसर बनते हैं...लेकिन जो कल सिस्टम बदलने वाले थे वो आज सिस्टम के आगे हार गए..राजेंद्र नगर के प्रतिष्ठित RAU'S IAS कोचिंग सेंटर में लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे 3 स्टूडेंट अचानक पानी भरने से मर गए...कोई स्टूडेंट केरल से यहां पढ़ने आया था तो कोई तेलंगाना से और कोई उत्तर प्रदेश से...इन स्टूडेंट ने कोचिंग सेंटर को लाखों की फीस दी थी लेकिन इसके बावजूद कोचिंग सेंटर के लालच की वजह से इन्हें जान से हाथ धोना पड़ा.