Aquila Restaurant Case: पूरे मामले पर रेस्टोरेंट ने क्या कहा और पीड़ित महिला क्या बोली? | Exclusive
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश की राजधानी दिल्ली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए के रेस्टोरेंट पहुंची तो उनका कहना है कि उन्हें साड़ी पहनने के चलते उन्हें रेस्टोरेंट में अंदर दाखिल नहीं होने दिया गया.
वहीं रेस्टोरेंट का कहना है कि हमारी कर्मचारी ने हीट ऑफ़ मोमेंट में ऐसा बोल दिया कि साड़ी नहीं बल्कि स्मार्ट कैजुअल में ही रेस्टोरेंट में आया जा सकता है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं. हम सभी तरह के वस्त्रों को इजाज़त देते हैं. साड़ी हमारे घर की महिलाएं भी पहनती हैं. उस महिला कर्मी ने माफ़ी भी मांगी थी. कुछ सेकंड की वीडियो में पूरा सच नहीं दिखता.
महिला ने रेस्टोरेंट के बयान को खरीज कर दिया उन्होंने कहा कि, गहमा गहमी में वीडियो बना अगर पता होता कि इस तरह का व्यवहार होगा तो पहले से सभी बातें रिकॉर्ड कर लेते. उन्होंने किसी भी कर्मचारी को मारने कि बात भी झूठलाई और कहा कि मैंने मास्क उतारा था क्यूंकि आवाज़ नहीं सुनाई पड़ रही थी.