दिल्ली की चुनावी लड़ाई...दाऊद तक आई!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में चुनाव से पहले एक और चिट्ठी आई है और इस चिट्ठी के जवाब में जो कहा गया उससे एक और विवाद खड़ा हो गया है...इस बार चिट्ठी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखी है...शिवराज ने 2 पन्नों की चिट्ठी लिखकर दिल्ली में किसानों की स्थिति पर चिंता जताई है और आम आदमी पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए हैं...शिवराज के मुताबिक किसानों के लिए AAP की दिल्ली सरकार में कोई संवेदना नहीं है और पूर्व सीएम केजरीवाल ने हमेशा किसानों के साथ केवल धोखा किया...शिवराज ने ये आरोप भी लगाया कि दिल्ली सरकार ने केंद्र की किसान समर्थक योजनाओं को लागू नहीं किया...इस चिट्ठी के जवाब में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ये कहकर तंज किया कि BJP का किसानों के बारे में बात करना वैसे ही है जैसे माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो...आतिशी ने ये आरोप भी लगाया कि जितना बुरा हाल किसानों का BJP के समय हुआ, उतना कभी नहीं हुआ...यानी दिल्ली में कल तक जो लड़ाई हिंदुत्व और पुजारी सम्मान योजना को लेकर थी वो अब किसान और दाऊद इब्राहिम की तरफ़ बढ़ गई है...ऐसे में आज का सवाल कि किसानों के मुद्दे पर राजनीति कौन कर रहा है...किसानों के मुद्दे पर दाऊद का क्या काम...सवाल ये भी कि कौन सी पार्टी किसानों की सच्ची हितैषी है...और आज बहस में सवाल सावरकर पर भी क्योंकि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखने जा रहे हैं और इसका विरोध भी शुरू हो गया है...चित्रा त्रिपाठी के साथ महादंगल में इस ही पर जोरदार बहस...