Delhi School Bomb Threat: 400 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में बड़ा अपडेट | ABP NEWS
बीते कुछ दिनों से दिल्ली के स्कूलों को लगातार धमकी भरे ई मेल भेजे जा रहे थे...जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी जाती थी....और अब इस मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है...दिल्ली पुलिस ने कहा है कि- धमकी भेजने वाले नाबालिग बच्चे की पहचान की गई.बच्चे के लैपटॉप, मोबाइल की फॉरेंसिंक जांच हुई.टेरर एंगल से भी की जा रही है जांच- दिल्ली पुलिस.पॉलिटिकल एंगल से भी की जा रही है जांच- दिल्ली पुलिस. बच्चे के पिता का NGO से कनेक्शन- दिल्ली पुलिस | दिल्ली के 400 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि इस मामले में एक बच्चा सामने आया है कि जिसके लैपटॉप और मोबाइल से स्कूलों को धमकी भेजी जाती है | पुलिस ने खुलासा किया है कि इस बच्चे की पिता का संबंध एक ऐसे एनजीओ से है जो आतंकी अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ मुखर रहा है. स्पेशल सीपी मधुप तिवारी ने कहा, "बहुत दिनों से स्कूलों में होक्स कॉल आ रही थी. बम रखे होने की कॉल मिलती थी. पिछले साल 12 फरवरी से कई कॉल आयी थी. ये मेल बहुत एडवांस तरीके से भेजी जा रही थी. जिसमें टेरर एंगल से भी जांच चल रही थी. अभी 8 जनवरी 2025 को लास्ट कॉल आई. इसमें हम बच्चे की पहचान कर पाए. बच्चे के लैपटॉप और मोबाइल की फ़ॉरेंसिक जांच करवाई."|