Delhi: दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद...कब होगा बड़ा एक्शन? | ABP News
दिल्ली में पहले हवा खराब थी... अब कानून व्यवस्था भी सवालों में है...रंगदारी के लिए हर दिन हो रही फायरिंग दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्दी बन गई है... उगाही वाली पर्ची और दिनदहाड़े हो रही फायरिंग की वारटदात दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्दी बन गई है... बीते दो दिन में गोलीबारी की 4 वारदात सामने आई हैं... और सभी वारदातों में बदमाशों ने फायरिंग कर रंगदारी वसूलने की कोशिश की...इससे पहले एक वारदात बुधवार को दिल्ली के पश्चिम विहार का में हुई... जहां दिन दहाड़े करीब ढाई बजे 3 बदमाशों ने राजमंदिर हाइपर मार्किट नाम के सेंटर पर 7-8 राउंड फायरिंग की और फरार हो गए....मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची... और तमाम सीसीटीवी को खंगाला गया... तो पता चला कि इस सेंटर के मालिक के पास मंगलवार को रंगदारी के लिए फोन आया था फोन करने वाले शख्स ने खुद को विदेश में बैठे कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का सदस्य बताया और 5 करोड़ की रंगदारी की मांग की थी... आपको बता दे कि गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू लॉरेन्स बिश्नोई के लिए काम करता है. इस वक़्त वो विदेश में मौजूद है और वही से अपने गैंग को चला रहा है.