Delhi Water Crisis: पानी के लिए हिमाचल प्रदेश को पैसे देगी दिल्ली सरकार | ABP News | Breaking | DJB
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुप्रीम कोर्ट ने पानी की बर्बादी को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान दिल्ली के साथ ही हिमाचल सरकार के वकील से भी नाराजगी जताई. कोर्ट ने कहा कि हिमाचल सरकार ने कोर्ट में पिछले सुनवाई के दौरान कोर्ट को भरोसा दिया था कि उसके पास अतिरिक्त पानी है वह और वह हरियाणा को देने को तैयार है, जिससे कि हरियाणा उस पानी को हाथिनीकुंड बैराज के जरिए दिल्ली को भेज सकता है. कोर्ट ने कहा कि हिमाचल सरकार के इस बयान के बाद कोर्ट ने पिछले आदेश में हिमाचल को 137 क्यूसेक पानी हरियाणा को देने का निर्देश दिया था. लेकिन अब बताया जा रहा है की हिमाचल सरकार हरियाणा को अतिरिक्त पानी दे ही नहीं रहा है. कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि क्यों ना हिमाचल सरकार के अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट की अवमानना के तहत कार्रवाई की जाए? सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया की नियमों के तहत दिल्ली को 1013 क्यूसेक पानी मिलना चाहिए था. जबकि हरियाणा से दिल्ली को 800 से 900 क्यूसेक पानी ही मिल रहा है. फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी.