Delhi Water Crisis: पानी को लेकर सियासी संग्राम...कब तक निकलेगा समाधान ? | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: भीषण गर्मी में दिल्ली के लोग पानी की किल्लत से लगातार जूझ रहे हैं, आज भी कई इलाकों में टैंकर से पानी लेने के लिए मारामारी मची रही, दिल्ली के लोग सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन अभी तक पानी की पर्याप्त सप्लाई हो पाए ऐसा नहीं दिख रहा है। पानी कम है लेकिन राजनीति गरम है। आज कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और मटका फोड़कर आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी आप सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला, दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के दफ्तर के बाहर बीजेपी ने प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी की सरकार विरोधियों के निशाने पर है वहीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने आज इमरजेंसी मीटिंग की और उम्मीद जताई की इस संकट का हल जल्द निकल जाएगा, आतिशी ने इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की अपील भी की , आतिशी ने ये भी गुजारिश की कि दिल्ली के लोग पानी का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से ही करें ताकि सबको पानी मिल सके