Delhi Water Crisis: जल संकट पर सियासत भारी..बीजेपी कर रही जल बोर्ड के बाहर प्रदर्शन | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDelhi Water Crisis: जल संकट पर सियासत भारी..बीजेपी कर रही जल बोर्ड के बाहर प्रदर्शन | Breaking राजधानी दिल्ली में पानी पर संग्राम छिड़ा हुआ है । कल दिल्ली की मंत्री आतिशी अनशन पर बैठ गई हैं । इस अनशन पर भी पॉलिटिक्स फुल है । पानी को लेकर कैसे परेशान है दिल्ली और और कैसे हो रही है पानी पर सियासत.. देखिये ये रिपोर्ट..दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी पानी संकट के मुद्दे पर जल मंत्री आतिशी का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है. शुक्रवार को भूख हड़ताल पर बैठने के बाद उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आतिशी का दावा है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्ली के लोगों का पानी नहीं दे रही है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली को अलग-अलग राज्यों से 1005 एमजीडी पानी रोज मिलता है. यह पानी पड़ोसी राज्यों से दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जाता है. वहां से सभी दिल्लीवासियों के घरों में यह पानी ट्रीट होने के बाद पाइपलाइन के जरिए घरों तक पहुंचती है.'