Delhi Water Crisis: पानी की किल्लत को लेकर मचा संग्राम | Top Headline | NEET Exam Update | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश की राष्ट्रीय राजधानी में पानी की किल्लत को लेकर सियासी घमासान मचा है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मटका फोड़ कर विरोध-प्रदर्शन किया है. इस दौरान दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली सरकार के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की गई. इस बीच मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस संबंध में एक वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ''देखिए बीजपी के पटके पहने नेता और भाजपा नेता ज़िंदाबाद लगाते कार्यकर्ता, दिल्ली जल बोर्ड के दफ़्तर में सरकारी संपत्ति को तोड़ते हुए. जगह जगह पानी की पाईपलाइन कौन तुड़वा रहा है ? किसका षड्यंत्र है?''