Delhi Water Crisis: MLA के मोहल्ले में टैंकर पहुंच रहा लेकिन हमारे नहीं- लोगों का आरोप
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDelhi Water Crisis: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों पानी को लेकर काफी किल्लत है. पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के चलते. दिल्ली के कई इलाकों में पानी का संकट पैदा हुआ है. दिल्ली जल बोर्ड इन इलाकों में पानी के टैंकर भेज कर आपूर्ति कर रहा है. दिल्ली के बहुत से इलाके ऐसे हैं जहां पानी का टैंकर पहुंचते ही मिनट में खाली हो जाता है. लोग लंबी-लंबी लाइन लगाकर पानी का इंतजार करते हैं. दिल्ली में रोजाना तकरीबन हजार पानी के टैंकर चलाए जा रहे हैं. Atishi Letter to Delhi CP Sanjay Arora: दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पानी संकट के बीच कुछ लोग पानी आपूर्ति को बाधित करने की साजिश रच रहे हैं. इस षडयंत्र में शामिल लोगों का मकसद पानी की पाइपलाइन को काट जल संकट को और गंभीर बनाना हो सकता है. यह मामला प्रकाश में आने के बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मांग की है कि वो दिल्ली जल बोर्ड की पानी की पाइपलाइन को सुरक्षा प्रदान करें. ताकि दिल्ली में पेयजल संकट और न बढ़े.