Delhi Water Crisis: बिन पानी और बिजली के दिल्लीवासियों का हुआ बुरा हाल | ABP News | Breaking
राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत और दिल्ली और हरियाणा सरकार के बीच चल रहे विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि यह विवाद कोई नया नहीं है, हर साल गर्मियों में इसी तरीके की तस्वीर सामने आती है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि दिल्ली सरकार ने टैंकर माफिया पर लगाम लगाने के लिए और साथ ही पानी की बर्बादी को रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं? दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस प्रसन्ना बी वराले की अवकाशकालीन पीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान जिक्र किया उन तस्वीरों का जो रोजाना दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से सामने आ रही है. इस पर कोर्ट ने कहा कि हमने टीवी चैनल पर देखा है कि किस तरह से दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है और दिल्ली सरकार क्या कर रही है यह समझ में नहीं आ रहा.