Delhi Weather: मौसम खराब होने का सबसे ज्यादा रेलवे पर असर, यात्री परेशान | Delhi News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में आज भी मध्यम से घना कोहरा छाया है इसका सीधा असर रेल यातायात पर भी पड़ा है.. नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक दिल्ली में आने वाली 23 से ज्यादा रेलगाड़ियां 2 घंटे से लेकर 7 घंटे की देरी से चल रही है। लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई यात्री ऐसे हैं जो पिछले 20 घंटे से अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहें हैं। कुछ यात्री ऐसे हैं जो कल दोपहर 3 बजे के करीब ही रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे लेकिन इनकी ट्रेन अभी तक स्टेशन नहीं पहुंची है। यात्रियों का कहना है कि पूरी रात रेलवे स्टेशन पर ही बैठकर गुजारनी पड़ी है। रात में ठंड बहुत ज्यादा थी, पूरी रात ठंड से अकड़ अकड़ कर गुजारनी पड़ी है। अलाव वगैरह का कोई इंतजाम नहीं था, जब ठंड लगती थी तो चाय पी लेते थे। रेलवे की तरफ से पहले कोई सूचना नहीं दी गई थी। जब स्टेशन पहुंच गए, तब ट्रेन के लेट होने का पता चला।