Delhi Weather Today: भारी बारिश दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव, ट्रैफिक की रफ्तार पड़ी धीमी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppWeather Forecast: दिल्ली में बुधवार (24 जुलाई, 2024) सुबह मौसम तब सुहाना हो गया, जब सुबह झमाझम बारिश हुई. सुबह साढ़े छह बजे के आस-पास राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों में घुप्प अंधेरा छा गया था और फिर घनघोर बारिश हुई. पानी गिरने से न सिर्फ चिपचिपी उमस वाली गर्मी से लोगों को निजात मिली बल्कि तापमान में भी गिरावट आई. हालांकि, कुछ इलाकों में बारिश के बाद जलभराव की समस्या देखने को मिली. जगह-जगह गड्ढों में बारिश का पानी भर गया और जहां मिट्टी आदि थी, वहां कीचड़ हो गया. आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी के लिए "येलो" अलर्ट जारी किया है. विभाग के अफसरों की ओर से पूर्वानुमान जताया गया कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत और इर्द-गिर्द के इलाकों में मध्यम से भारी वर्षा आगे हो सकती है. इस दौरान हल्की-फुल्की गर्जना की भी संभावना है.