Delhi Weather: दिल्ली में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट | ABP |
Delhi Weather: दिल्ली में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट | ABP | Dदिल्ली-एनसीआर में मानसून पहुंचने के बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 2-3 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सात दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, साथ ही अगले दो दिन दिल्ली एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान दिल्ली एनसीआर के इलाकों में तेज हवाएं भी चलेंगीं. बता दें दिल्ली में सोमवार को भी मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान था, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था, लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग का कहना है कि इस समय मानसून रेखा दिल्ली के ऊपर से गुजर रही है. इसके चलते दिल्ली में अगले दो दिनों यानी दो और तीन जुलाई के दौरान अच्छी बारिश हो सकती है.