Delhi Yamuna Politics: EC को Kejriwal ने दिया जवाब, बाहर निकलते ही ये बोले | Delhi Election 2025
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppYamuna Water Poison Row: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल यमुना के पानी में जहर वाले बयान के मुद्दे पर चुनाव आयोग पहुंचे. यहां उन्होंने चुनाव आयोग को जवाब वाली चिट्ठी सौंपी. अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लिखी चिट्ठी में कहा, "मेरी एकमात्र चिंता दिल्ली के लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा है और मैं लोकतांत्रिक सिद्धांतों की रक्षा के लिए लड़ूंगा. बीजेपी के इशारे पर आप मुझ पर जो भी दंड लगाना चाहते हैं, मैं उसका खुले दिल से स्वागत करता हूं." कैसे शुरू हुआ विवाद? पिछले दिनों आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया था कि हरियाणा की बीजेपी सरकार यमुना में अमोनिया की ज्यादा मात्रा वाला पानी भेज रही है. यह जहरीला पानी दिल्ली के लोगों को भेजा जा रहा है. इसी को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. चुनाव आयोग ने भी अरविंद केजरीवाल से जवाब मांगा था. उन्होंने इसका जवाब दिया. उनके जवाब से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं है. अब एक बार फिर केजरीवाल ईसी पहुंचे. जहरीला पानी आना बंद- अरविंद केजरीवाल उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं. आज पानी में अमोनिया का लेवल कम हो गया है. आप संयोजक ने कहा, ''दिल्लीवासियों को बहुत-बहुत बधाई. हम सबका संघर्ष रंग लाया. दिल्ली में जो जहरीला पानी भेजा जा रहा था, वो अब बंद हो गया.'' उन्होंने कहा, ''दिल्ली में आने वाले पानी में अमोनिया की मात्रा 7 ppm से घटकर 2 ppm हो गई है. अगर हम आवाज नहीं उठाते और संघर्ष नहीं करते, तो आज दिल्ली की आधी आबादी को पानी नहीं मिल रहा होता. हमने दिल्ली को बहुत बड़े पानी के संकट से बचा लिया. चुनाव आयोग ने मुझे नोटिस देकर सजा देने की धमकी दी है. चुनाव आयोग को मेरा जवाब.'' दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी का कहना है कि वो झूठ बोल रहे हैं और हरियाणा के लोगों को अपमानित कर रहे हैं.