Bihar-West Bengal में बढ़ रही मुस्लिम आबादी को लेकर संसद में उठी UT बनाने की मांग | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: क्या बिहार और बंगाल में बंटवारे की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है । पिछले दो दिनों से एक मांग ने माहौल को गर्मा रखा है । बिहार और बंगाल के 5 मुस्लिम बहुंल जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की जा रही है..बिहार का किशनगंज... कटिहार.. अररिया.. बंगाल का मालदा और मुर्शिदाबाद तीन राज्यों की मुस्लिम आबादी वाले जिलों को मिलाकर अलग से यूनियन टेरिटरी बनाने की निशिकांत दुबे की मांग से इन दिनों सियासत गर्म है...दिल्ली से शुरू बवाल बिहार होते हुए झारखंड और फिर बंगाल तक जा पहुंचा हैं....निशिकांत दुबे की मांग फिलहाल सहयोगी दलों को रास नहीं आ रही है...जेडीयू जहां इस पूरे मुद्दे पर आम सहमति बनाने की मांग कर रही है तो वहीं विपक्ष का कहना है कि देश नियम.. कानून और संविधान से चलेगा बंटवारे से नहीं..