Dengue से UP बेहाल, प्रदेश के कई शहरों में डेंगू का आतंक ! | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 09 Nov 2022 12:55 AM (IST)
उत्तर प्रदेश में डेंगू तेजी से (Dengue) लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. 24 घंटे के दौरान प्रदेश में डेंगू के 221 नए मामले सामने आए हैं. इसमें सबसे अधिक 63 डेंगू के मामले लखनऊ में सामने आए हैं. दूसरे नंबर पर प्रयागराज है, जहां 57 और अयोध्या में 32 मामले सामने आए हैं जो कि तीसरे नंबर पर है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में इस साल 1 जनवरी से अब तक डेंगू के 8,011 मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हुई है.