जानिए YOGI 2.0 में किस मंत्री को कौन का विभाग मिला
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयोगी आदित्यनाथ शपथ लेने के बाद से लगातार एक्शन में हैं. कल उन्होंने विभागों का बंटवारा भी कर दिया। सबसे ज्यादा 34 विभाग उन्होंने अपने पास ही रखे है. जिसमें गृह मंत्रालय, सतर्कता, नियुक्ति , कार्मिक और आवास और शहरी नियोजन शामिल है. योगी सरकार में फिर से उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं केशव प्रसाद मौर्य से लोक निर्माण विभाग लेकर ग्राम विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। केशव प्रसाद मौर्य को कुल छह मंत्रालय दिए गए हैं. योगी सरकार में दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश से कानून मंत्रालय लेकर स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है। साथ ही चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण और मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग भी दिया गया है.योगी सरकार में इन विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.सुरेश खन्ना को वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग.बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार.
लक्ष्मीनारायण चौधरी को गन्ना विकास एवं चीनी मिलें.जयवीर सिंह को पर्यटन और संस्कृति विभाग.धर्मपाल सिंह को पशुधन और दुग्ध विकास विभाग राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा
नंद गोपाल नंदी को औद्योगिक विकास विभाग निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन विभाग.भूपेंद्र चौधरी को पंचायती राज विभाग मिला.अनिल राजभर को श्रम एवं सेवायोजन और समन्वय विभाग.जितिन प्रसाद को लोक निर्माण विभाग (PWD).राकेश सचान को सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग.अरविंद कुमार शर्मा को नगर विकास विभाग नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग
ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग.योगेंद्र उपाध्याय को उच्च शिक्षा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग.आशीष पटेल को प्राविधिक शिक्षा विभाग
उपभोक्ता संरक्षण और बॉट माप विभाग.संजय निषाद को मत्स्य पालन विभाग योगी 2.0 सरकार के ये वो तमाम कैबिनेट मंत्री हैं....जिनके विभाग उन्हें दिए जा चुके हैं....योगी सरकार में कुल 52 मंत्री हैं। जिसमें 2 डिप्टी सीएम, 16 कैबिनेट मंत्री हैं, जबकि 14 स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री, जबकि 20 राज्यमंत्री शामिल हैं