Bhopal में अंतरिम बजट को लेकर Deputy CM Jagdish Devda का बयान- 'स्वागत योग्य बजट हैं।
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
01 Feb 2024 09:35 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNews: मोदी सरकार का अंतरिम बजट आज पेश हो गया एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए जगदीश देवडा ने कहा स्वागत योग्य बजट है, अभिनंदीय है. निर्मला सीतारमन जी वित्त मंत्री जी का हम स्वागत करते हैं. अभिनंदन करते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अंतरिम केन्द्रीय बजट आया है, उसमें सभी बातों का समावेश, स्वस्पर्शी, सभी वर्ग (मीडिल क्लास, गरीब हो) सभी का विशेष ध्यान रखा गया है. इस बजट में महिला, युवा, किसान सभी पर फोकस किया गया है. कांग्रेस को लेकर कहा कि कांगे्रस पहले अपने गिरवां में झांककर देखे. आरोप बाद में लगाए, पहले ये देखे कि कहां खड़े हैं. पूरे देश में ही कांग्रेस साफ हो जाएगी.