Maratha Reservation पर बोले डिप्टी सीएम, 'कुछ लोग जानबूझकर हिंसा फैला रहे हैं'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMaharashtra News: मराठा आरक्षण को लेकर डिप्टी सीएम Devendra Fadnavis ने कहा, 'कुछ लोग जानबूझकर हिंसा फैला रहे हैं'..
बता दें.. राज्य के कुछ हिस्सों में मराठा आरक्षण आंदोलन (Maratha Reservation Protest) ने हिंसक रूप धारण कर लिया है. इस बीच हालात पर चर्चा करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बुधवार सुबह सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बतया कि सीएम शिंदे विपक्षी दलों के नेताओं को स्थिति से निपटने के लिए सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगे और उनसे सहयोग का आग्रह करेंगे. आरक्षण की मांग को लेकर कार्यकर्ता मनोज जरांगे का अनिश्चितकालीन अनशन जहां सातवें दिन में प्रवेश कर गया है, वहीं पिछले दो दिन में राज्य के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं देखी गईं. मराठवाड़ा के पांच जिलों में सरकारी बस सेवाएं पूरी तरह से निलंबित कर दी गई हैं. वहीं, बीड के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट बंद कर दिया गया है, जहां प्रदर्शनकारियों ने नेताओं के आवासों को निशाना बनाया था.