बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर ने जारी किया नोटिस, शिंदे गुट बोला- कोर्ट में करेंगे चैलेंज
ABP News Bureau
Updated at:
25 Jun 2022 08:05 PM (IST)
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शनिवार को शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान कई प्रस्ताव पारित किए गए. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से पूरे पॉवर उद्धव ठाकरे को दिए गए हैं. वहीं बागियों पर कठोर निर्णय लेने का प्रस्ताव पास किया है. इसके अलावा बागी विधायकों के परिवार के सदस्यों और करीबियों को शिवसेना (Shiv Sena) के पदों से हटाया जाएगा.