Omicron के खतरे के बावजूद मास्क को लेकर Delhi में लापरवाही, कैमरा देख कर मुंह छुपा रहे लोग
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश में ओमिक्रोन 17 राज्यो में फैल चुका है. बीते दिन तक 200 से ज्यादा केसों की बात स्वास्थ्य मंत्रालय मान चुका है.दिल्ली में भी ओमिक्रोन के कई केस दर्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी चेतावनी दी है कि कोरोना तीन गुना तेजी से फैलता है और इसलिए अब सावधानी रखने का वक्त आ चुका है. चिंता की बात ये है कि जिस डेल्टा वैरिएंट ने दूसरी लहर में हजारों लोगों की जान ली थी, ये वायरस उससे भी कई गुना ज्यादा खतरनाक है। लिहाजा जरूरत है पहले से ज्यादा सतर्क रहने की और जितना हो सके इस वायरस को बढ़ने से रोकने की। लेकिन तस्वीरें बताने को काफी हैं कि लोग अब भी अपने स्वास्थ को लेकर कितने बेपरवाह हैं।
कोई कैमरा देख कर मास्क पहन रहा है तो किसी के कान पर , ठुड्डी पर मास्क खानापूर्ति के लिए लटका हुआ है। लगातार सरकार द्वारा भी अपील की जा रही है कि जहां तक संभव हो, छह गज की दूरी बनाए रखें और मास्क पहनें लेकिन हिदायतों का असर नहीं दिख रहा है ।
आनंद विहार के सबसे व्यस्त बस स्टॉप पर लोगों की भीड़ है लेकिन करीब 50 प्रतिशत लोगों ने मास्क नही लगाया है। कैमरे की नजर पड़ने पर मास्क जरूर लगा रहे हैं। जरूरत है प्रशासन की सख़्ती भी होने की और सबक के तौर पर जुर्माना लगाने की अन्यथा भीड़ में रहने वाले लोग भी इस ही तरह लापरवाह होते रहेंगे।