Mumbai में घुसपैठियों के लिए बनेगा Detention Camp, CM Fadnavis ने दी जानकारी | Maharashtra News
मुंबई में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए डिटेंशन कैंप बनेगा. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार (20 दिसंबर) को विधानसभा में इसकी जानकारी. उन्होंने कहा कि डिटेंशन कैंप के लिए बीएमसी से जमीन मांगी जाएगी. सीएम ने कहा कि हाल के दिनों में हमने देखा है कि नशीली दवाओं के मामले, अवैध प्रवेश के मामले, अवैध बांग्लादेशी ये सभी विदेशी नागरिक होते हैं. उन्हें सीधे हमारी जेलों में नहीं रखा जा सकता. उन्हें डिटेंशन कैंप में रखेंगे. इसलिए बीएमसी ने हमें डिटेंशन कैंप बनाने के लिए जमीन दी है. लेकिन वह जमीन डिटेंशन कैंप के मानकों के अनुरूप नहीं है. इसलिए हमने बीएमसी से दूसरी जमीन मांगी है. महाराष्ट्र विधानसभा में शुक्रवार को राज्य के जेल सिस्टम में सुधार के लिए एक बिल पारित किया गया. सीएम ने सदन को बताया कि महाराष्ट्र कारागार और सुधार सेवा अधिनियम 2024, केंद्र द्वारा राज्यों को भेजे गए मॉडल कारागार विधेयक 2023 पर आधारित है. उन्होंने कहा, ''मुंबई में एक हाई सिक्योरिटी वाली जेल और हिरासत केंद्र बनाया जाएगा, जबकि पुणे में बनाई जा रही नयी जेल दो मंजिला होगी. मुंबई में नयी जेल के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है.'' उन्होंने बताया कि राज्य में जमानत पाने वाले 1,600 से अधिक आरोपी जमानत बांड भरने के लिए धन के अभाव के कारण जेल में बंद हैं.