Dhar Bhojshala Vivad: मंदिर में महिलाएं, 'हमारी आस्था पर इन लोगों ने हमला किया है' | Mandir | ABP
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
12 Mar 2024 05:04 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDhar Bhojshala News: हिंदू समाज, धार जिले में स्थित एसआई द्वारा संरक्षित 11वीं शताब्दी के स्मारक भोजशाला को वाग्देवी (देवी सरस्वती) को समर्पित मंदिर मानता है, जबकि मुस्लिम समुदाय इसे कमल मौला मस्जिद कहता आया है. इसको लेकर 7 अप्रैल 2003 को एएसआई ने एक अहम व्यवस्था बनाई थी. इसके तहत हिंदू समुदाय भोजशाला परिसर में मंगलवार को पूजा करेंगे और मुस्लिम समुदाय शुक्रवार को परिसर में नमाज अदा करेंगे. यह व्यवस्था तब से चली आ रही है. हम यहां सिर्फ मंगलवार को नहीं हर दिन आएंगे. कुछ लोगों ने यहां शुक्रवार को नमाज पढ़ी थी. मंदिर के अंदर कई महिलाएं भजन गा रही हैं.