Dhiraj Sahu IT Raids: आखिर धीरज साहू के पास 200 करोड़ कैश आया कहां से और किसने दिए? | Detailed
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
09 Dec 2023 08:59 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App200 करोड़ कैश...इतना पैसा एक साथ एक जगह पर जहां हो वो जगह बैंक ही हो सकती है...लेकिन आयकर विभाग की छापेमारी में ओडिशा के 200 करोड़ से ज्यादा कैश एक ठिकाने से बरामद हुआ है. जिस कंपनी से ये कैश मिला और जहां ये कैश मिला दोनों कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से ताल्लुक रखती हैं. आयकर विभाग की छापेमारी में ये अब तक कैश की सबसे बड़ी बरामदगी है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इनता कैश कहां से आया और इतना पैसा एकसाथ रखने का मकसद क्या था?