Election Results: क्या 24 के नतीजों ने देश की सियासत बदली? PM Modi | BJP | NDA | Mohan Bhagwat
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा चुनाव के नतीजे आए अभी 10 दिन भी नहीं हुए हैं लेकिन लगता है कि इतने कम समय में ही देश की राजनीति ने लंबी दूरी तय कर ली है...नए समीकरणों के संकेत मिल रहे हैं...नए गठजोड़ का इशारा किया जा रहा है...बदलाव की आहट दिख रही है...सबसे पहले आपको बता दूं कि क्या-क्या हो रहा है... 400 पार के नारे पर विपक्ष ने लोगों को बोला कि अगर वो 400 पार होंगे तो सब बदल देंगे...इस नारे को लेकर विपक्ष ने ऐसा माहौल तैयार कर दिया कि अगर मोदी सरकार 400 पार चली गई,तो वो संविधान बदल देगी। लोगों ने इसे दिमाग में रखा और सब गड़बड़ हो गई,यही हमारी महायुति के लिए भारी पड़ा..बीजेपी को नुकसान शिंदे के कारण हुआ है । अजीत पवार के कारण हुआ पैसे और पुलिस की ताकत से सीटें मिलीं इन्हें हिम्मत है तो मोदी को सीधा बोलें कि आपके कारण हार हुई.