'महाराष्ट्र में टिकट बंटवारे पर NDA में उठी कलह | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Oct 2024 12:23 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में चुनावी टिकट बंटवारे को लेकर NDA में गंभीर कलह उत्पन्न हो गई है। विभिन्न सहयोगी दलों के बीच असहमति और तनाव बढ़ता जा रहा है, जिससे चुनावी रणनीति प्रभावित हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, कई नेता टिकट आवंटन को लेकर असंतुष्ट हैं और अपनी-अपनी पार्टी के लिए ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं। यह स्थिति न केवल राजनीतिक परिदृश्य को उलझा रही है, बल्कि आगामी चुनावों में NDA की एकजुटता पर भी सवाल उठा रही है। इस कलह का असर न केवल महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश के राजनीतिक माहौल पर पड़ेगा। ABP NEWS की रिपोर्ट के अनुसार, इस स्थिति को लेकर बैठकें जारी हैं, लेकिन समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा है। क्या ये मतभेद NDA के लिए बड़ा संकट बनेंगे?