Diwali 2024 : बड़े विद्वानों से जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली? | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
26 Oct 2024 05:47 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस वर्ष दिवाली 2024 का पर्व 11 नवंबर को मनाया जाएगा। यह दिन धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलने वाले पांच दिवसीय पर्व का हिस्सा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार दीपावली का मुख्य मुहूर्त शाम 7:00 से 8:00 बजे के बीच है, जब लक्ष्मी पूजा करने से विशेष लाभ होगा। इस दिन घरों में दीप जलाने, मिठाई बांटने और परिवार के साथ समय बिताने का महत्व है। इसके अलावा, इस दिन स्वच्छता और सजावट पर भी ध्यान देना चाहिए, जिससे मां लक्ष्मी का स्वागत किया जा सके। दिवाली के दौरान खासतौर पर लक्ष्मी जी की पूजा के लिए पीले या सफेद कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। इस बार दिवाली मनाने का तरीका पारंपरिक और आधुनिक दोनों ही हो सकता है।