Diwali 2024: देश में धनतेरस पर बंपर खरीदारी, 60 हजार करोड़ का हुआ कारोबार! | ABP News | Dhanteras |
Diwali 2024: धनतेरस पर देश में जमकर खरीदारी हुई...सोने चांदी के गहने सिक्के खरीदे गए...2500 रुपये की चांदी खरदी गई...तो वहीं, एक दिन में 20 हजार करोड़ का सोना खरदा गया...फेस्टिव सीजन में मंगलवार को धनतेरस का पर्व मनाया गया. इस दौरान करीब 60 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. दिवाली तक यह आंकड़ा आसानी से एक लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगा. इस दौरान सोने, चांदी के अलावा पीतल के बने बर्तन की जबरदस्त खरीद हुई है. एक अनुमान के मुताबिक सिर्फ सोने की बिक्री ने ही 20,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. कारोबारियों को इस फेस्टिव सीजन (Festive Season) में पहले से बिक्री बढ़ने का अनुमान था, इसलिए उन्होंने अपनी पूरी तैयारी की हुई थी. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन में बने सामानों की डिमांड गिरने से उसे करीब 1.25 ट्रिलियन रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.