Diwali 2024: दीवाली की रात जमकर फोड़े गए पटाखे, कई इलाकों में 350 पार पहुंचा AQI | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
01 Nov 2024 09:45 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपावली पर दिल्ली में जमकर आतिशबाजी हुई, जिससे राजधानी की वायु गुणवत्ता गंभीर रूप से प्रभावित हुई। लोगों ने धूमधाम से पटाखे फोड़कर त्योहार मनाया, लेकिन इसके नकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार पहुंच गया है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक स्तर माना जाता है। यह स्थिति लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए। दिल्ली सरकार ने पहले से ही पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद इस वर्ष आतिशबाजी ने एक बार फिर से वायु प्रदूषण को बढ़ाने का काम किया। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से दीवाली का जश्न मनाने की खुशियों के साथ-साथ स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।