Diwali 2024: Delhi NCR ही नहीं जयपुर की भी हवा पटाखों की वजह से हुई बेहद खराब | AQI Today
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
01 Nov 2024 10:31 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोएडा में दीवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में काफी वृद्धि हो गई है। दीवाली से एक दिन पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 213 था, जबकि दीवाली के दिन यह 285 तक पहुंच गया। आज, AQI 297 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक है। इस तेजी से बढ़ते प्रदूषण ने स्थानीय निवासियों को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि इससे सांस की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे उच्च AQI स्तर पर खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। सरकार और प्रशासन से इस स्थिति का समाधान निकालने की अपेक्षा है ताकि लोगों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।