Diwali 2024: दिवाली के दिन क्या करें जो घर खरीदने का संयोग बने? ज्योतिषाचार्य अरविंद शुक्ला से जानिए
Diwali 2024 Date Time: धार्मिक विद्वानों के अनुसार दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर 2024 को मनाए जाने पर सर्व-सम्मति हुई. इसलिए इस साल 31 अक्टूबर को ही दिवाली का पर्व मनाया जाएगा और इसी दिन लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) भी किया जाएगा. 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी दिवाली (Diwali 2024 Confirm Date) बीते कई दिनों से दिवाली की डेट को लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. कुछ लोगों के अनुसार दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर तो वहीं कुछ 1 नवंबर बता रहे थे. लेकिन शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि अमावस्या तिथि जब प्रदोष काल में पड़े तो उसे दिवाली मनाने और लक्ष्मी पूजन के लिए उपयुक्त माना जाता है. ऐसे में विद्वानों की सर्व-सम्मति के बाद यह निर्णय लिया गया कि 31 अक्टूबर 2024 को ही दिवाली मनाना धर्म संगत होगा. दिवाली लक्ष्मी पूजा मुहूर्त (Diwali 2024 Laxmi Puja Muhurat)