Kapil Dev के क्विज का क्या आपके पास है सही जवाब?। ICC Cricket World Cup
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस मैदान पर टॉस अहम भूमिका निभा सकता है. दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी आसान रहती है. इस पिच पर बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट लगाते हैं. लेकिन गेंदबाजों के लिए चुनौती आसान नहीं होगी.हालांकि, इस मैदान पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन इसके बाद गेंदबाजों के लिए चुनौती बढ़ जाती है. खासकर, वानखेड़े की छोटी ब्राउंड्री के कारण स्पिनरों के लिए मुश्किल चुनौती रहती है. इस मैदान आईपीएल मैचों में ज्यादातर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, यानि टीमें रनों की पीछा करना चाहती है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में बल्बेबाजों के अलावा गेंदबाजों के पास विकेट चटकाने का मौका होता है, गेंदबाज अगर अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करते हैं तो बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें आती हैं.