Doda Terrorist Attack: डोडा में शहीद हुए जवानों को अंतिम विदाई...लोगों की आखें हुई नम |
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा (Doda) जिले के एक जंगली क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी समेत 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी मंगलवार (16 जुलाई, 2024) को दी. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने बताया कि 20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी हालत गंभीर बनी थी और अब इनमें से चार की मौत हो गई. डोडा जिले में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश एकजुटता से खड़ा है, लेकिन सरकार से हम मांग करते हैं कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए. शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'' उन्होंने आगे कहा, ''एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है. लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं. बीजेपी की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं. हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे. दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है.
![New Delhi Railway Station Stampede: 'अखिलेश यादव ने एक बार भी महाकुंभ के लिए...'-SP पर बरसे अजय आलोक | ABP NEWS](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/16/487bd59c52e5e80e117b124565828f941739713613261159_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
![New Delhi Railway Station Stampede: बीती रात हुए दर्दनाक हादसे के बाद भी नहीं बदले हालात! Breaking | ABP NEWS](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/16/56947069aa5b91548137eabc445b31cf1739710227249159_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=100)
![New Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली से प्रयागराज वाली ट्रैन में भगदड़ की वजह से कई लोग घायल और कब होगी कारवाई | ABP NEWS](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/16/9c015a2ecbc7f7ac285c3cc59fd2e21c1739709787607159_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=100)
![New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ में 18 लोगों की मौत का कसूरवार कौन? | ABP NEWS](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/16/60d70e25b52cf444ab06f9eaf4bee3221739709025172159_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=100)
![New Delhi Railway Station Stampede: बीती रात हादसे के बाद अभी कैसे हैं प्लेटफार्म पर हालात? Breaking | ABP NEWS](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/16/4130884dbf87540a6a43ffc2a68b17621739707947487159_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=100)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)