Donald Trump News: अपने ऊपर हुई गोलाबीरी पर आया डॉनल्ड ट्रंप का बयान | US Presidential Election
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDonald Trump Injured in Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में गोलीबारी हुई है, जिसमें वह घायल हो गए हैं. वह स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार (13 जुलाई) को पेनसिल्वेनिया के बटलर शहर में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे, तभी वहां गोलीबारी शुरू हो गई, जिसके चलते पूर्व राष्ट्रपति घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, उनके चेहरे पर खून लगा हुआ दिखाई दिया है. उन्हें सिक्योरिटी ने तुरंत सुरक्षित स्टेज से उतारा. डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में हुई गोलीबारी की बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रंप के कान के पास से खून निकलते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान सीक्रेट सर्विस के जवान उन्हें स्टेज से सुरक्षित नीचे उतार रहे हैं. ट्रंप के प्रवक्ता ने कहा है, "डोनाल्ड ट्रंप ने इस जघन्य हमले के दौरान तुरंत एक्शन लेने के लिए लॉ एनफोर्समेंट और सबसे पहले मदद करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया है. वह ठीक हैं और स्थानीय मेडिकल फैसिलिटी में उनकी जांच की जा रही है."