Weather News: कैमरे पर 'कयामत'...तबाही के निशान अनगिनत | ABP News | Breaking
एबीपी न्यूज़ टीवी
Updated at:
17 Aug 2024 11:02 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंग्रेजी का एक शब्द है..फ्लैश फ्लड....इसका मतलब होता है अचानक आई बाढ़....देश-विदेश में जुलाई अगस्त में फ्लैश फ्लैड ने तबाही के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए...कैमरे में फ्लैश फ्लड के कुछ ऐसे मंजर कैप्चर हुए हैं...जो दिल दहला देने वाले हैं...कुछ घंटों की बारिश होती है...और फिर अचानक शहर में विनाश की प्रचंड धारा फूट पड़ती है...लैंडस्लाइड हुआ...तो तबाही का मीटर तेजी से बढ़ने लगता है...फ्लैश फ्लड की वजह से यूरोप के कई देश डरे सहमे हैं..क्योंकि वहां सैलाब का कहर लाइव कैमरे में कैप्चर हुआ है.