जान का खतरा होने के चलते Delhi Police ने बढ़ाई Nupur Sharma की सुरक्षा
ABP News Bureau
Updated at:
07 Jun 2022 09:20 PM (IST)
तीन चीजें एक साथ हो रही हैं। नूपुर शर्मा के बयान पर बवाल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। खासकर कानपुर में पिछले जुमे की नमाज के बाद सांप्रदायिक हिंसा पर बवाल इतना बढ़ा कि अब दंगाइयों की गिरफ्तारी के बाद उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की बातें आ रही हैं। कानपुर के मुफ्ती ने तो यहां तक कह दिया कि सिर पर कफन बांधकर वो सड़कों पर उतरेंगे। इस बीच कानपुर की डीएम नेहा शर्मा को हटाकर विशाख जी को नया डीएम बनाया गया है जो अब तक सीएम योगी के स्पेशल सेक्रेटरी थे। एक तरफ नूपुर शर्मा के बयान पर बवाल बढ़ा है तो दूसरी तरफ उनको मिल रही धमकी के मद्देनजर उनकी सुरक्षा बढ़ी है। इन दोनों के बीच कैसे तनाव बढ़ रहा है, इसको समझने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।