Dussehra 2022 : Kullu के एतिहासिक दशहरे में पहली बार पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री | PM Modi in Kullu
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDussehra Rath Yatra Kullu Latest Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दशहरा रथ यात्रा में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे. इससे पहले हिमाचल दौरे की एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में डबल इंजन सरकार ने हिमाचल की विकास गाथा को नए आयाम पर पहुंचा दिया है. आज हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी है, IIT, IIIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना की कठिनाइयों के बावजूद भी केंद्र और हिमाचल राज्य सरकार ने जो काम किया उसका परिणाम है, बिलासुपर एम्स. हम काम बहुत मजबूती से करते हैं, आज की पीढ़ी लिए भी और आने वाली पीढ़ी के लिए करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जिन 4 राज्यों को चुना गया है, उनमें से एक हिमाचल है. हिमाचल वीरों की धरती है, मैंने यहां की रोटी खाई है, मुझे कर्ज भी चुकाना है.
पीएम मोदी बोले, हिमाचल का एक पक्ष और है, जिसमें यहां विकास की अनंत संभावनाएं छिपी हुई हैं. ये पक्ष है- मेडिकल टूरिज्म. आज भारत, दुनिया में मेडिकल टूरिज्म का बहुत बड़ा आकर्षण का केंद्र बन रहा है.