DUSU Elections 2024: दिल्ली छात्रसंघ चुनाव में वोटिंग के बीच भारी हंगामा, NSUI ने काटा बवाल!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDUSU Elections Voting Today: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के चुनाव शुक्रवार सुबह आठ बजकर 30 मिनट से जारी है. डूसू के चार पदों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव) के लिए हो रहे चुनाव में आज दो पालियों में मतदान संपन्न होगा. दिन की कक्षाओं के लिए छात्र सुबह 8.30 बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान कर पाएंगे. जबकि शाम की पाली के लिए छात्र मतदान दोपहर तीन बजे से शाम 7.30 बजे तक कर पाएंगे. इस बीच खबर यह है कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ( DUSU) के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इसी बीच विश्वविद्यालय के लॉ सेंटर टू का एक वीडियो सामने आया है. जानकारी के अनुसार सुबह की पाली में वोटिंग वक्त पर शुरू नहीं होने पर NSUI ने विरोध जताया था. इस मसले को लेकर NSUI के संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार लोकेश चौधरी और प्रभारी शिक्षक के बीच हाथापाई हो गई.