Ebrahim Raisi News: 15 मिनट का क्रैश'काल'.. रईसी की मौत..7 सवाल! | helicopter crash | Iran
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है. पूर्वी अजरबैजान प्रांत के पहाड़ी इलाके में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के दौरान उनके साथ विदेश मंत्री और सात अन्य लोगों के मारे जाने की भी पुष्टि हुई.सवाल बस एक था कि ये हादसा है या फिर कोई साजिश ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इब्राहिम रईसी की मौत पर शोक जताते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ है...
ईरान वापस आने के लिए तीन हेलिकॉप्टरों ने एक साथ उड़ान भरी थी.. फिर ऐसा क्या हुआ कि सिर्फ एक हेलिकॉप्टर रास्ते में लापता हो गया?..तीन हेलिकॉप्टरों में से सबसे अच्छे हेलिकॉप्टर में ईऱान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी सवार थे... फिर खराब मौसम में रईसी के हेलिकॉप्टर से ही संपर्क क्यों टूटा?..आखिरी 15 मिनट के भीतर ऐसा क्या हुआ कि ईरान को अपने राष्ट्रपति तक पहुंचने के लिए 12 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया.