ECI ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव को लेकर किया श्रीनगर का दौरा | Jammu Kashmir Elections | ABP NEWS
ABP News: भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) का एक दल जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने और राजनीतिक दलों से प्रतिक्रिया लेने के लिए गुरुवार, 8 अगस्त को पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में एक दल ‘शेर ए कश्मीर अंततराष्ट्रीय सभागार’ (एसकेआईसीसी) में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा. जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आए भारतीय चुनाव आयोग के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों की समीक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों से मुलाकात की। श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर कन्वेंशन सेंटर में बैठक के बाद, राजनीतिक दल के नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें आश्वासन दिया है कि चुनाव सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर कराए जाएंगे।