ED summons Arvind Kejriwal : चंद घंटे बाद अरविंद केजरीवाल का क्या होगा? | The Inside Story
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गुरुवार (2 नवंबर) को शराब नीति मामले में होने वाली पूछताछ से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) केंद्र सरकार पर हमलावर है. पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार (1 नवंबर) को कहा कि बीजेपी के एक प्रत्याशी के खिलाफ इंडिया (विपक्षी गठबंधन) का एक प्रत्याशी उतरता है तो बीजेपी हारती हुई दिखती है. ऐसे में बीजेपी की रणनीति है कि टॉप नेता को जेल में डाल दो, अगर उसे जेल में डाल दिया तो वो चुनाव कैसे लड़ पाएगा. चड्ढा ने कहा, ''बीजेपी की एजेंसियां इस कड़ी में पहला अरेस्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का करने जा रही है. केजरीवाल को जेल में डालो और दिल्ली की 7 सीटें अपनी जेब में डालो. दूसरा अरेस्ट झारखंड राज्य से हेमंत सोरेन साहब का करेंगे. यहां लोकसभा की 14 सीटें हैं.''सांसद ने कहा, ''फिर बिहार में, जहां 40 सीटें हैं, जहां नीतीश कुमार के बीजेपी का दामन छोड़ने के बाद नीतीश की गिरफ़्तारी कि योजना बनी, फिर तेजस्वी यादव को गिरफ्तार करेंगे. फिर पश्चिम बंगाल जहां ममता बनर्जी को हराना मुश्किल है इसलिए इन्हें और अभिषेक बनर्जी को जेल में डालेंगे.'