Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CM Ashok Gehlot के बेटे Vaibhav Gehlot को फिर से ED का समन, 16 नवंबर को होंगे पेश
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत आज दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुए. ईडी ने वैभव विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा) संबंधी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. वैभव गहलोत ने कहा कि फेमा का उल्लघंन का सवाल ही नहीं उठता, मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. मैंने कुछ गलत नहीं किया. चुनाव के समय ऐसी कार्रवाई सवाल उठाती है.
वैभव गहलोत ने एक घंटे के लंच ब्रेक के लिए ईडी के कार्यालय से बाहर आने के बाद संवाददाताओं से कहा, "मेरा और मेरे परिवार का फेमा या विदेशी लेनदेन से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने मुझे समन के तहत पेश होने के लिए कम समय दिया. मैंने 15 दिन का समय मांगा था. उन्हें मुझे और समय देना चाहिए था."
16 नवंबर को फिर होगी पेशी
वहीं ईडी की पूछताछ के बाद वैभव गहलोत ने कहा, "हमें कल नहीं बुलाया है अगली डेट 16 तारीख को बुलाया गया है. जिस समय यह कार्रवाई की जा रही है यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित था. 16 नवंबर को मुझे दुबारा बुलाया गया है, मैंने रिक्वेस्ट किया की 25 को इलेक्शन है उसके बाद बुला लीजिए लेकिन उन्होंने 16 को ही बुलाया है. आज साढ़े 7 घंटे पूछताछ हुई है, मैंने सभी सवालों का जवाब दिया है."