Mumbai के ठाणे में ED की बड़ी कार्रवाई, दाऊद के भाई का फ्लैट किया जब्त | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
24 Dec 2024 10:11 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठाणे में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर का फ्लैट जब्त किया है। ED ने यह कदम मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में इकबाल कासकर की संलिप्तता के चलते उठाया। कासकर पर आरोप है कि उसने अवैध रूप से संपत्ति जुटाई और धन को सफेद करने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का सहारा लिया। ED ने इस फ्लैट को जब्त कर अपने जांच के दायरे में लिया है। दाऊद इब्राहिम और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों के खिलाफ ED की कार्रवाई जारी है, जिससे काले धन और आतंकवाद वित्तपोषण से जुड़े मामलों में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।