Election 2023: विधानसभा चुनाव में आज नामाकंन का आखिरी दिन, सीएम शिवराज आज भरेंगे पर्चा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMadhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आज (30 अक्टूबर) नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में बड़ी संख्या में प्रत्याशी नामांकन केंद्रों पर नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने पहुंचेंगे. इसमें से कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान भी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
बताया गया है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार (30 अक्टूबर) दोपहर 2 बजे बुधनी एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन भरेंगे. नामांकन के लिए शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित सुबह 11 बजे जैत पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजे वह सलकनपुर और दोपहर 2 बजे बुधनी पहुंचेंगे. यहां वह नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने के बाद वह चुनावी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.
यहां-यहां करेंगे जनसभा
जनकारी के मुताबिक, शिवराज सिंह नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद दोपहर 4 बजे सिवनी मालवा विधानसभा एरिया में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह 5:30 बजे सोहागपुर विधानसभा एरिया में लोगों को संबोधित करेंगे. आज के बाद चुनाव प्रचार में और तेजी आने की उम्मीद है.