Elections 2024: कन्याकुमारी में ध्यान से पहले कुछ ऐसा रहेगा पीएम मोदी का शेड्यूल
ABP News: आज चुनाव प्रचार समेत अपनी बाकी राजनीतिक जिम्मेदारी पूरी करने के बाद...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी जाएंगे...पीएम वहां अंतिम दौर की वोटिंग तक रुकेंगे और ध्यान लगाएंगे...मोदी ठीक उसी जगह पर साधना करेंगे जहां स्वामी विवेकानंद ने विकसित भारत का सपना देखा था...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 30 मई 2024 को आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के समापन के बाद 45 घंटे के ध्यान के लिए विवेकानंद रॉक मेमोरियल में जाएंगे. पीएम के आगमन और उनके कार्यक्रम को लेकर वहां तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं. पीएम मोदी के ध्यान के दौरान कड़ी निगरानी रखने के लिए करीब 2,000 पुलिसकर्मियों और सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया जाएगा.तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक वह ध्यान करेंगे. इन दो दिनों तक समुद्र तट पर पर्यटकों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गुरुवार से शनिवार तक समुद्र तट पर्यटकों के लिए बंद रहेगा और प्राइवेट बोट्स को वहां जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पीएम मोदी वहां हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग का ट्रायल किया जा चुका है.