Elections 2024: बंगाल में TMC पर पीएम मोदी का तीखा प्रहार, बोल गए बड़ी बात
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
21 May 2024 09:46 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppElections 2024: बंगाल में TMC पर पीएम मोदी का ती खा प्रहार, बोल गए बड़ी बात ABP News: लोक सभा चुना व में अब सिर्फ दो दौ र का मतदान बाकी है...ऐसे में अब जुबानी जंग तेज होती जा रही है...प्रधानमं त्री मोदी ने TMC और कांग्रे स पर बड़ा हम ला बोला है...PM मोदी ने कहा कि बंगाल में TMC और इंडि या गठबंधन पहले पस्त थे, पांचवें चर ण में ये परा स्त हो चुके हैं... 4 जून को ये समा प्त होते दिखा ई देंगे..इसके साथ ही PM ने कहा कि TMC और कांग्रे स दोनों पार्टियां डूबता हुआ जहाज हैं,